Loading...
अभी-अभी:

मनी लॉन्ड्रिंग केस : रतुल पुरी की रिमांड पांच दिन के लिए और बढ़ी..

image

Sep 11, 2019

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच का सामना कर रहे रतुल पुरी की रिमांड पांच दिन के लिए और बढ़ चुकी है, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आठ दिन की रिमांड मांगी गई थी। इसके साथ ही हिरासत में रतुल पुरी की दोस्त नियामत बक्षी के मिलने पर भी ईडी की तरफ से आपत्ति जताई गई थी।

16 सितंबर को रतुल पुरी को पेश किया जाएगा
बता दें कि सुनवाई के दौरान ED के वकील डीपी सिंह द्वारा कहा गया है कि नियामत बक्षी रतुल पुरी की दोस्त हैं, हालांकि फिलहाल मामले में वे भी संदिग्ध है। जबकि अब 16 सितंबर को रतुल पुरी को पेश किया जाएगा। फ़िलहाल वे 5 दिन की रिमांड पर हैं।

ईडी फिर से 8 दिन की मांग रही रिमांड
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, रेड के दौरान कुछ अहम कागजात बरामद किए गए थे और रतुल पुरी को इस मामले में एक अहम गवाह के.के. खोसला से सीधी बातचीत कराई जाएगी और पूछताछ भी की जाएगी। जबकि रतुल के वकील विजय अग्रवाल द्वारा कोर्ट से कहा गया है कि ईडी फिर से 8 दिन की रिमांड मांग रही हैं। विजय अग्रवाल के मुताबिक, जो कागज प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी यह कहकर दिखा रहे हैं कि इन्हें रतुल पुरी के यहां से बरामद किया गया था, हम उन दस्तावेजों को देख नहीं सकते हैं।