Loading...
अभी-अभी:

भिंड में लगातार बारिश के कारण जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर रहे लोग

image

Sep 2, 2018

गिर्राज बौहरे : भिंड जिले में एक बार फिर से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। स्टेट हाईवे 19 पर मौ कस्बे के पास स्थित झिलमिल नदी का जलस्तर बढ़ने से वह पुल के ऊपर से बह रही है। तेज धारा और पुल से 3 से 4 फ़ीट ऊपर पानी होने के बावजूद भी लोग सीने तक पानी में डूबकर अपनी जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर रहे हैं।

मोटरसाइकिलों से लेकर कार, ट्रक और पैदल लोग भी पुल पर एक तरफ से दूसरी तरफ जान हथेली पर रखकर जा रहे हैं। एक एम्बुलेंस भी किनारे पर खड़ी होकर पानी कम होने का इंतज़ार कर रही है। ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत तब हो जाती यदि एम्बुलेंस के अंदर कोई मरीज होता। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ एक-एक पुलिस जवान तैनात किया गया है और बैरिकेड भी लगाए हैं, लेकिन बैरिकेड तो दिख रहे हैं पर भीड़ में पुलिस के जवान कहीं दिखाई नहीं दे रहे। 

खुद गोहद एसडीओपी का कहना है कि रात के समय जब वह मौ थाना गए उस समय पुल पर बिल्कुल भी पानी नहीं था लेकिन जब लौटे तो पुल से डेढ़ फीट ऊपर पानी बह रहा था। वह सुरक्षा को और पुख्ता करने की बात कह रहे हैं।