Loading...
अभी-अभी:

आरक्षण का लाभ केवल बड़े लोगों को ही मिलता है छोटा तबका हमेशा वंचित ही रहता है: त्रिवेदी

image

Oct 15, 2018

संजय पी.लोढ़ा : जातिगत आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन को लेकर सरकार के विरुद्ध मुखर हुए सपाक्स के अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने झाबुआ अलीराजपुर के दौरे के दौरान पेटलावद में कार्यकर्ताओ से चर्चा की तथा राष्ट्रहित में भाई चारे बढ़ाने के इस अभियान में सहयोग की अपील भी की।

श्री त्रिवेदी ने यहां निजी गार्डन में कायकताओं से चर्चा में कहा कि पूरे प्रदेश में उनके अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस प्रदेश में भाई चारे की आवश्यकता है ,जबकि सरकार इसके विपरीत आचरण कर भेदभाव बड़ा रही है। जातिगत आरक्षण के स्थान पर आर्थिक आरक्षण की पैरवी करते श्री त्रिवेदी बोले कि आरक्षण का लाभ केवल बड़े लोगो को ही मिलता है। छोटा तबका हमेशा वंचित ही रहता है।

पत्रकारों से चर्चा में श्री त्रिवेदी ने कहा कि सपाक्स को राजनीतिक दल नही बनाना चाहते थे लेकिन जो एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव व 17 अपराध को जोड़ने व 5 के संशोधित करने से समाज मे  आक्रोश फैल रहा है। राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने तथा सभी वर्गों में भाईचारा बढ़ाने में उनके अभियान को सभी वर्गों का व्यपक समर्थन मिल रहा है। इसीलिए सपाक्स प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।