Loading...
अभी-अभी:

बालाघाट :  पुलिस ने सरपंच पति को किया गिरफ्तार, रेत चोरी का मामला दर्ज

image

Oct 15, 2018

राज पारसवाढा - प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों में लगने वाली रेत की उपलब्धता सरल बनाने कुछ नियम तय किये हैं। सम्बंधित ग्राम पंचायत एसडीएम अथवा खनिज विभाग को निर्माण कार्य के दस्तावेज देकर आवश्यकता अनुसार रेत परिवहन कर सकता है परंतु कुछ सरपंच या इनके प्रतिनिधि अवैध परिवहन करके सरल विधि को और कठिन बना रहे हैं।

बहकावे में आकर मजदूरों ने किया चक्काजाम

बता दें कि ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत महंदीवाड़ा में सामने आया है जहां सड़क निर्माण के लिए आवश्यक रेत विधिवत परिवहन करने के बजाय सरपंच कल्पना कुंभारे का पति किशोर कुंभारे दादागिरी दिखाते हुए अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहा था। जिसकी सूचना किसी ग्रामीण ने वारासिवनी थाने में दी जहां से पुलिस बल ने आकर रेत से भरे ट्रेक्टर जप्ती की कार्यवाही की तो सरपंच पति किशोर कुंभारे ने वहां काम कर रहे मजदूरों को भड़का दिया कि यदि काम बंद हुआ तो तुम्हारी रोजी रोटी कैसे चलेगी। किशोर के बहकावे में आकर मजदूरों ने ठेला गाड़ी अड़ाकर चक्काजाम कर दिया ।

चक्काजाम करने पर 18 मजदूरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

जिस पर एसडीओपी और टीआई वारासिवनी दलबल के साथ गांव पहुंचे। सरपंच के पति और दोनों ट्रेक्टर चालकों के खिलाफ रेत चोरी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। और बलपूर्वक जाम खुलवाया इस दौरान गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया। इसी तरह चक्काजाम करने पर 18 मजदूरों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।