Loading...
अभी-अभी:

रिजर्व ईवीएम 48 घण्टे बाद हुई जमा, कांग्रेसियों ने जताई गड़बड़ी की आशंका

image

Dec 1, 2018

विनोद आर्य : सागर जिले के मतगणना स्थल पर बने आज शाम को उस समय हंगामा मच गया। जब अतिरिक्त ईवीएम मशीन जमा करने 48 घण्टे बाद अधिकारी पहुंचे। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए हंगामा किया। रात तक कलेक्टरेट परिसर में जमावड़ा लगा रहा, प्रशासन ने कार्यवाही की बात की। प्रदेश की हाई प्रोफ़ाइल सीट खुरई की ये सारी मशीन थी जहां से गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह चुनाव लड़ रहे है वहीं कांग्रेस ने इसमें गड़बड़ियों की आशंका जताई है।

आज शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में खुरई विधानसभा क्षेत्र की अतिरिक्त ईवीएम मशीन को जमा करने मतदान कर्मी वोटिंग के 48 घण्टे बाद पहुंचे। इसको लापरवाही मानते हुए वहां पर काँग्रेसा ने हंगामा मचा दिया। तीन वाहनों में भरकर ईवीएम आई थी इसके बाद सभी कलेक्टरेट परिसर में आ गए रात में भी जमकर नारेबाजी चलती रही। खुरई के पूर्व विधायक और काँग्रेस प्रत्याशी अरूणोदय चौबे और काँग्रेसा अध्यक्ष हीरा सिंह सहित सेकड़ो कांग्रेसी जमा हो गए। काँग्रेस को आशंका है कि मतदान में गड़बड़ियां हो रही है 48 घण्टे बाद मशीनों का जमा होना शंका पैदा करता है।