Loading...
अभी-अभी:

एट्रोसिटी एक्ट खारिज इसलिए हुआ क्योंकि वहां कोई एसटी जज नहीं है : सांसद चिंतामणि

image

Sep 3, 2018

उज्जैन सांसद चिंतामणि मालवीय का एक विडियो वायरल हुआ है हालांकि ये विडियो करीब १५ दिन पुराना बताया जा रहा है जिसमे वो उज्जैन बीजेपी कार्यालय में अजा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे है लेकिन एक सांसद जिस तरह की भाषा और विचार माननीय सुप्रीम कोर्ट के लिए कर रहे है उस पर आने वाले दिनों में राजनीती भी होगी और कोर्ट भी संज्ञान ले सकती है और अगर ऐसा हुआ तो सांसद मालवीय की मुसीबत बड़ सकती है। सांसद ने एट्रोसिटी एक्ट के खारिज होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज पर ही आरोप लगा दिया साथ ही यह तक कह दिया की सुप्रीम कोर्ट में जज उनके खिलाफ निर्णय सुना देते है।

एट्रोसिटी एक्ट सुप्रीम कोर्ट ने क्यों खारिज किया पता है आपको क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में कोई भी एस टी का जज नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां कालेजियंन पद्धति चलती है कालेजियन पद्धति ये है की जज ही जज का चयन करती है सरकार नहीं करती है।
पूरे देश में 500 घराने है उन्ही घरानों मेसे जज का चयन हो रहा है उसका पोता उसका साला, जमाई और भाई बहन है सभी सामन्य वर्ग के है अब वो वहां है तो आप लोगो के खिलाफ निर्णय सुना देते है।