Loading...
अभी-अभी:

रिश्वत मांग रहे दो उपयंत्रियों को पुलिस ने रकम के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार

image

Sep 5, 2018

विश्वजीत राजपूत : बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांग रहे दो उपयंत्रियों को पुलिस ने रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जबलपुर के मदन महल क्षेत्र स्थित नगरीय प्रशासन संयुक्त के ऑफिस में लोकायुक्त पुलिस ने उपयंत्री रमेश अग्रवाल और राजेश पटेल को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया।

रांझी के रहने वाले मोहन ठाकुर ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी कि भेड़ाघाट में उसने चार निर्माण कार्य किये है जिसके बत्तीस लाख के बिल पास करने के बदले उससे डेढ़ लाख की रिश्वत दोनों उपयंत्रियों द्वारा मांगी गई है और रिश्वत न देने पर उसके बिल पास नहीं किया जा रहे है। मोहन ने दोनों उपयंत्री को पहले ही रिश्वत के एक लाख दस हज़ार रुपये दे दिए थे लेकिन उसके बाद भी उपयंत्री उन्हें परेशान कर रहे थे। 

ठेकेदार मोहन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और रिश्वत की रकम चालीस हजार देते दोनों उपयंत्रियों को रंगे हाथों पकड़ा। रिश्वतरखोर उपयंत्री को पकड़े जाने के बाद दफ्तर में हड़कंप मच गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस कार्यालय में पूरे संभाग के नगर परिषद के निर्माण कार्यों का भुगतान की स्वीकृति दी जाती है जिसके एवज में मोटी रकम रिश्वतखोर अधिकारी वसूलते है और हर निर्माण कार्यों का परसेंट फिक्स है जिसके बाद बिल पास किये जाते है और जो रिश्वत नहीं देता उसे बेवजह भटकाया जाता है।