Loading...
अभी-अभी:

केबल ऑपरेटरो पर गिरी गाज, अब चलाने होंगे सभी चैनल

image

Jan 16, 2019

वीरेन्द्र वर्मा : ट्राई द्वारा चैनलों के दर बढ़ाने के बाद केबल ऑपरेटरो पर केबल चलाने की परेशानी खड़ी हो गई है। ट्राई ने कई चैनलों की दर 20 - 25  रुपए प्रति माह कर दी है। ऐसे में केबल वालों को नुकसान हो रहा है, वही डीटीएच वालों को फायदा हो रहा है। केबल ऑपरेटर की परेशानी यह है कि उसको सभी चैनल चलाने है लेकिन डीटीएच में मनमाफिक चैनल चला सकते है। 

पिछले दिनों केन्द्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधीन ट्राई ने केबल ऑपरेटर के लिए अलग अलग चैनलों की दर तय कर दी। कई चैनलों के रेट 20 - 25 प्रति माह कर दिए है। इसके बाद से केबल ऑपरेटर परेशानी में आ गए, उनके सामने केबल चलाने की समस्या खड़ी हो गई। आज इंदौर में केबल ऑपरेटर का दल लोकसभा अध्यक्ष  सुमित्रा महाजन से मिला और केबल से जूड़े ऑपरेटर ने नुकसान होने और केबल व्यवसाय बंद होने की बात कही। साथ ही ऑपरेटर बोले कि मंत्रालय से बोल कर चेनल की दर में कमी करवाएं। ऑपरेटर ने मांग की कि नई नीति से चैनल वालो को 300 प्रतिशत का फायदा ओर केबल ऑपरेटर को 300 प्रतिशत का नुकसान हो रहा है।