Jan 16, 2019
वरुण शर्मा - मामला सिटी कोतवली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन के पास स्थित होटल 'की एंड का' का है जहां रात 10 बजे होटल के अंदर दर्जन भर लोगों ने डंडों से जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना में दिखने वाले अज्ञात युवक मुंह बांधे हुए हैं उनके हाथ में मोटे-मोटे डंडे हैं रेस्टोरेंट संचालक का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक एनएसयूआई के कार्यकर्ता हैं फरियादियों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो मौके पर पहुंचीं सिविल लाइन्स पुलिस उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए रेस्टोरेंट संचालक पर ही पिल पड़े।
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होती रही शिकायतकर्ता रेस्टोरेंट मैनेजर ने एनएसयूआई पदाधिकारी पर शराब के लिए पैसे न देने पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है इतना ही नहीं फरियादी ने जिस पुलिस से गुहार लगाई थी उसी पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है सीसीटीवी कैमरे में घटना साफ नजर आ रही है पूरे मामले पर कोतवाली थाना पुलिस ने4 ज्ञात और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
आरोपियों की तलाश शुरू
लेकिन घटना के बाद पहुँची सिविल लाइन थाना पुलिस पर अभी भी बड़ा सवाल खड़ा है जिसने न सिर्फ पीड़ित होटल संचालक के भाई पर लाठियां भांजी बल्कि उसे हिरासत में भी लिया है पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर दूसरे पक्ष पर मामला कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।