Loading...

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही ग्वालियर पुलिस, सभी पुलिसकर्मियों ने लगाया एक-एक पौधा

image

Aug 2, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर पुलिस लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर के एडिशनल एसपी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आईजी ग्वालियर रेंज राजा बाबू सिंह ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन सहित सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक पौधा लगाया। बता दें कि  इसके साथ ही आईजी ने लगाए गए पौधों को देखरेख की जिम्मेदारी भी वहां तैनात कर्मचारियों को दी है। 

मटका पद्धति से रोपे गए पौधे
यहां पर जो पौधे लगाए गए हैं वह अच्छी हाइट के पौधे हैं इसके साथ ही उन्हें मटका पद्धति से रोपा गया है, यानी पेड़ के पास में एक मटका भी रखा गया है जिसमें पानी भरकर मटके में नीचे छेद किया गया है ताकि अगर कोई व्यक्ति पेड़ को पानी उसे उस पेड़ को पानी मिलता रहे इस पद्धति से एक तो पेड़ों को पर्याप्त पानी मिलता रहता है। इसके साथ ही पानी की भी बचत होती है। 

आईजी ग्वालियर का क्या है कहना?
आईजी ग्वालियर राजा बाबू सिंह का कहना है कि वैसे तो पुलिस का काम लोगों की अपराध और अपराधियों से सुरक्षा करना होता है लेकिन घटते पेड़ो की संख्या कहीं ना कहीं समाज के लिए चिंता का विषय है इसलिए इस दिशा में काम कर रही है। और न केवल शहर के ग्रामीण इलाकों के सभी थाने और कार्यालयों को सूचित किया गया है कि वह अपने अपने परिसर में पौधे लगाएं। अब तक पुलिस द्वारा जिले भर में लगभग 7000 पौधे रोपे जा चुके हैं। लंबी हाइट के पौधे रोपने के पीछे उद्देश्य है इनका सर्वाइवल रेट अधिक होता है।