Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवा में बालदिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति

image

Nov 14, 2019

वीरेंद्र तिवारी : सिवनी मालवा में बालदिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुये। सभी स्कूलों में बच्चों ने चाचा नेहरू जयन्ती हर्षोल्लास से मनाई। चाचा जवाहरलाल नेहरु जयन्ती 14 नवम्बर को बाल दिवस के रुप में हर्षोल्लास से मनाया गया। नगर एवं ग्रामीण अंचलो की शासकीय अर्धशासकीय शिक्षण सस्थाओं एवं अनेक कार्यालयों में बच्चों के साथ चाचा नेहरु का जन्म दिन मनाया और अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गये।

शिक्षक/शिक्षिकाओं ने की प्रार्थना
जीवा ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा बच्चे बनकर प्रार्थना करवाई। इसके पश्चात्, सेक रेस, बलून गेम, वाटर रिले रेस, डेकोरेट द पर्सन, कॉरपोरेट टीम बिल्डिंग, चम्मच रेस, स्लो सायकल, कुर्सी दौड, रस्सी खींचना, डॉस रूम, हार्रर रूम आदि अनेक प्रतियोगिताये आयोजित की गई। किडश बच्चें स्कूल में मनमोहक फूड ड्रेस, फ्लोवर ड्रेस परी एवं विभिन्न वेशभूषाओं में पहुंचे। बाल मेला का आयोजन किया।

बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
आचार्य चाणक्य हायरसेकंडरी स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्कूल प्रांगण में बालमेला का आयोजन किया गया। स्कूल प्राचार्य ने बच्चों को देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार से वताया। इसी प्रकार द चाईल्ड केयर स्कूल, ज्ञान गंगा स्कूल बानापुरा में भी अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सिवनी मालवा शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरु की 130 वीं जन्मतिथि के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।