Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः पेट्रोल पंप पर 10 लाख की चोरी, जिले में फैली सनसनी

image

Jul 14, 2019

इलयास खान- रायसेन में जब से एसपी मोनिका शुक्ला ने पद की जिम्मेदारी सम्हाली है, तब से रायसेन जिले में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है और क्राइम घटने का नाम नहीं ले रहा है। जहां हत्या, लूट और अपहरण जैसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। वहीं रविवार-शनिवार की दरमियानी रात जिले के सुल्तानपुर में रायसेन रोड पर स्थित भारत पैट्रोलियम के भारत पेट्रोल पंप पर चोरों ने 10 लाख से अधिक की राशि पर हाथ साफ कर दिया। दस लाख की चोरी की खबर जैसे ही जिले में पहुँची, पूरे जिले में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी दिनेश शर्मा मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज तलाशे जा रहे हैं। संदिग्धों की पहचान कर शीघ्र अति शीघ्र पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही है। हालांकि पूरी वारदात सोची-समझी रणनीति का हिस्सा लग रही है।

क्राइम की वारदातों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी से पुलिस पर उठ रही उंगलियां

आपको बता दें कि जिले में क्राइम की वारदातों में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जब से मोनिका शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है, तब से लेकर अब तक जिले में सैकड़ों वारदातें घटित हो चुकी हैं। जिसमें चोरी की वारदातों में काफी इजाफा हुआ है और पुलिस के हाथ अभी तक कई मामलों में खाली ही नजर आए हैं। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की वारदातें आए दिन हो रही हैं। जहां जिला मुख्यालय स्थित सिंधी धर्मशाला के गुरुद्वारा में चोरी की वारदात घटित हुई थी और चोर अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए हैं। वहीं पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी हुई है। यही कारण है कि सुल्तानपुर स्थित पेट्रोल पंप पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया और पुलिस केवल जांच का पर्दा ओढ़ कर कार्यवाही करने का दम भर रही है। अब देखना होगा कि यह चोर पुलिस के हत्थे कब तक आते हैं।