Loading...
अभी-अभी:

11 वर्षीय बच्चा लड़ रहा मौत और जिदंगी से, युवराज व ​क्रिस गेल से मिलने की जताई इच्छा

image

May 11, 2018

इंदौर का एक 11 वर्षीय बच्चा किंग्स इलेवन पंजाब के युवराज सिंह और क्रिस गेल से एक मुलाकात करना चाहता है। दरअसल उषा नगर में रहने वाला यह बालक रॉकी दुबे पिछले दस सालों से जिंदगी और मौत से लडाई लड रहा है। स्कॉलर पैराडाइस स्कूल में पांचवी क्लास में पढ़ने वाला रॉकी जन्म के 1 साल बाद ही ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गया था।

रॉकी बचपन से ही मल्टी टैलेंट है क्रिकेट के प्रति रॉकी की दीवानगी देखते ही बनती है लेकिन बीमारी के कारण रॉकी रेगुलर क्रिकेट नहीं खेल पाया रॉकी को क्रिस गेल और युवराज सिंह इतने पसंद है कि किंग्स इलेवन पंजाब के वह सभी मैच देखता है। इस गुरुवार को रॉकी का एक बड़ा ऑपरेशन होना है जिसमें रॉकी का बोन मेरो बदला जाएगा रॉकी चाहता है कि ऑपरेशन से पहले वह एक बार अपने सुपरस्टार युवराज सिंह और क्रिस गेल से मिले और उनके साथ फोटो खिंचवाए।

पिछले 10 सालों से रॉकी का इलाज करवा रहे उसके पिता निशांत दुबे भी रॉकी की इस इच्छा के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से किसी भी प्रकार के संपर्क नहीं होने के कारण वह निराश है। रॉकी के इलाज में करीब 25 लाख रुपए का खर्च आ रहा है पिता निशांत दुबे इस जंग को लडते लडते हार से गए थे लेकिन उनके करीबी दोस्तों की हिम्मत और मदद से रॉकी के इलाज के लिए लगने वाली 25 लाख की राशी का इंतजाम हो गया है। इसके लिए कई समाजिक संगठनों ने भी रॉकी की मदद की है

गुरुवार को रॉकी को इंदौर के सीएचएल हॉस्पिटल में फिर से एडमिट किया जाएगा जहां पर उसका इलाज कर रहे डॉक्टर वोहरा उसके ऑपरेशन की तैयारी करेंगे। 12 तारीख शनिवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकत्ता नाइट राइडर का मैच है ऐसे में सभी की कोशिश है की किसी भी प्रकार से किंग्स इलेवन पंजाब के मैनेजमेंट तक यह बात पहुंच जाए और वह रॉकी को अपने ड्रीम स्टार क्रिस गेल और युवराज से उसकी मुलाकात करवा कर उसकी इच्छा पूरी करें।