Loading...
अभी-अभी:

12 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जिंदगी की जंग हारा सत्यम

image

May 19, 2017

सीहोर। जिले में करीब 300 फीट सूखे बोरवेल में गिरे पांच साल के मासूम सत्यम को बचाया नहीं जा सका। 12 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सत्यम को बोरवेल से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर इछावर तहसील के रामनगर में गुरुवार शाम को सत्यम खेलते हुए बोरवेल में जा गिरा। परिजन उसे शाम चार बजे से तलाश कर रहे थे। दो घंटे बाद करीब शाम 6 बजे बोरवेल के अंदर से सत्यम की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

बच्चे को बचाने के लिए जेसीबी की मदद से बोरवेल के समांनतर खुदाई शुरू की गई। भोपाल से आए आपदा प्रबंधन के दल ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई। सुबह करीब 6 बजे रेस्क्यू टीम बच्चे के करीब पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों के मुताबिक, बोरवेल में गिरने के कुछ ही घंटों के भीतर सत्यम की मौत हो गई। सत्यम अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी तीन बड़ी बहनें हैं। उसके माता-पिता ईंट बनाने का काम करते हैं। वह पहली बार बेटे को काम पर साथ लेकर गए थे, तभी यह हादसा हो गया।