Loading...
अभी-अभी:

सिंगरौलीः महज 15 साल की उम्र में विज्ञान एवं तकनीकी विषय पर लिख डाली किताब, ब्लू रोस पब्लिशर ने किया प्रकाशन

image

Jan 17, 2020

नवीन मिश्रा - कहते हैं कि यदि आपके मन में कुछ कर गुजरने का जुनून, जज्बा हो तो हर मुश्किल राह आसान हो जाती है। ऐसा ही कुछ सिंगरौली में क्राइस्ट ज्योति स्कूल के नौवीं के छात्र आदेश सिंह ने कर दिखाया है जहां महज 15 साल की उम्र में आदेश विज्ञान एवं तकनीकी विषय पर किताब लिख डाली है। जिसे दिल्ली के मशहूर ब्लू रोस पब्लिशर ने पब्लिश भी कर दिया है। आदेश की इस सफलता से उसके माता-पिता सहित स्कूल के शिक्षक भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, तो वहीं जिले का भी नाम रोशन हुआ है।

किताब में बड़ी बारीकी से साइंस और टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया

आगामी मैकेनाइजेशन नाम की इस किताब में बड़ी बारीकी से साइंस और टेक्नोलॉजी के बारे में बताया गया है। किताब में भविष्य की टेक्नोलॉजी उसके प्रकार और आने वाले समय में स्मार्टफोन और कंप्यूटर के विषय एवं उससे पड़ने वाले प्रभावों को दर्शाया गया है। साथ ही भविष्य में टेक्नोलॉजी का शिक्षा के साथ समाज पर क्या असर होगा, यह भी बखूबी बताया गया है। दूसरी तरफ टेक्नोलॉजी बढ़ने से ह्यूमन वर्क बहुत कम हो जाएगा। ऐसे में बेरोजगारी भी बढेगी। यह पुस्तक पब्लिशर्स के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग एप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लू पर भी उपलब्ध है। आदेश के पिता नागेन्द्र प्रताप सिंह मोरबा में निरीक्षक हैं। उन्होंने बताया कि 13 साल की उम्र में आदेश ने अपना एक ऐप लांच किया था एवं यूट्यूब पर चैनल बनाकर कई तकनीकों की जानकारी भी देते हैं।