Loading...
अभी-अभी:

मां बीजासेन देवी के श्री चरणों में समर्पित हुई 151 मीटर की चुनरी

image

Apr 6, 2019

हृदेश पाठक : पिछोर के गली चौराहों पर एक ही धूम , जय माता दी, माँ के चुनरी गीतों ढोल धमाकों के बीच  नव दुर्गा के प्रथम दिवस नव संवत्सर के पावन अवसर पर  एक विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन पिछोर में संपन्न हुआ। पिछोर के गोकुल धाम श्री हरि मंदिर से 151 मीटर  लंबी मां की चुनरी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व आचार्य राम किशोर शास्त्री एवं महेश शास्त्री द्वारा पूजन किया गया।

प्रसिद्ध कथाकार एवं भागवत भूषण रमाकांत व्यास जी द्वारा चुनरी यात्रा का महत्व बताते हुए यात्रा का शुभारम्भ कराया  गया। तदुपरान्त लगभग पाँच सैकड़ा महिलाएं मां की चुनरी गाजे बाजे बेंड ढोल धमाके के साथ लेकर नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाल कर माँ बीजासेन मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना और आरती मंत्रों के बीच मां के श्री चरणों में चुनरी अर्पित की गई।