Jan 2, 2018
**भोपाल।** राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में 16 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे दृष्टिहीन दिव्यांगों ने आज पार्क से बाहर निकलकर दुकानों पर नैतिकता की भीख मांगी। लगातार चरणबद्ध तरीके से अपनी 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे दिव्यांगों ने भीख मांगकर प्रदर्शन किया।
दिव्यांगों का कहना है कि 16 दिन से हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं,लेकिन, अभी तक हमारी मांगों को लेकर कोई ठोस निर्णय सरकार नहीं ले पाई, जिसको देखते हुए अब हमारे पास भीख मांगने के सिवा दूसरा रास्ता नहीं बचा है। सरकार इसी तरह हमारी अनदेखी करती रही तो हम लोगों को अपना गुजर बसर करने के लिए भीख मांगनी ही पड़ेगी। वहीं आज हम लोग पैसे, खाने और कपड़े की भीख नहीं मांग रहे हैं। सरकार तक हमारी बात पहुंचे जिसके लिए नैतिकता की भीख मांग रहे हैं।