Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा के किनारे एक साथ 6 करोड़ पौधे लगाने का विश्व रिकॉर्ड

image

May 24, 2017

भोपाल। मध्यप्रदेश में नदियों से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि अब रेत बेचने का काम भी सरकार अपने हाथों में लेगी। सीएम ने कहा कि मनुष्य ने अपने स्वार्थ के लिए वृक्ष काटे है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और न ही अब नर्मदा नदी समेत प्रदेश की अन्य नदियों से रेत का अवैध उत्खनन किया जायेगा। शिवराज ने ये ऐलान सीएम हाउस में 2 जुलाई को नर्मदा नदी के किनारों पर होने वाले वृक्षारोपण के लिए वेबसाइट के शुभारंभ के दौरान किया। इस मौके पर वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार ने कहा कि 2 जुलाई को नर्मदा किनारे एक साथ 6 करोड़ पौधे लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनेगा। शेजवार ने नर्मदा समेत अन्य नदियों से रेत के अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने के सीएम शिवराज के एलान को शानदार पहल बताया।