Loading...
अभी-अभी:

क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए बनाई गई योजना से 200 मरीज लाभान्वित

image

Jun 9, 2018

केंद्र सरकार ने क्षय रोग से पीड़ित मरीजों के आहार को संतुलित बनाए रखने के लिए नई योजना शुरू की है 2 महीने पहले शुरू की गई इस योजना से ग्वालियर में अब तक 2 सैकड़ा मरीज लाभान्वित हो सके हैं जबकि मरीजों की संख्या हजारों में है इस योजना के तहत टीबी से पीड़ित मरीजों को हर महीने उनके खाते में पाच सौ रूपये की रकम सीधे तौर पर उनके खाते मे भेजी जाएगी जिससे वे अपना खानपान सही तरीके से कर सकें।

1 अप्रैल से शुरू हुई थी योजना

खास बात यह है कि लाभान्वित होने वाले मरीजों को इस योजना का लाभ तब तक मिलता रहेगा जब तक कि उनकी बीमारी ठीक नहीं हो जाती इस बेहद संवेदनशील अच्छी योजना का कमजोर पहलू यह है कि अधिकांश मरीजों को 1 अप्रैल से शुरू हुई इस योजना की जानकारी ही नहीं है जब इस बारे में मौके पर जाकर जानकारी जुटाई गई तो अस्पताल की ओर से योजना का महत्व बताया गया।

मरीजों को नही है योजना की जानकारी

लेकिन अस्पताल के बाहर खड़ी एक महिला दवा लेकर जा रही थी जब हमने उस महिला से पूछा गया कि क्या इस विशेष योजना की जानकारी है तो उसमें साफ तौर पर इंकार कर दिया जब हमने ने अस्पताल के कर्मचारियों से इस गरीब महिला को योजना का लाभ देने की गुजारिश की तो उन्होंने महिला के पीड़ित पति को सोमवार को कागजातों के साथ बुलाया है

योजना का लाभ जरूरतमंद तक नही पहुंच रहा

केन्द्र सरकार की ओर से शुरू की गई यह योजना सराहनीय है लेकिन टीबी अस्पताल के बाहर इस योजना के बारे मे कोई भी जानकारी चस्पा नही की गई है जिससे योजना का लाभ जरूरतमंद तक नही पहुंच रहा है।