Loading...
अभी-अभी:

जिग्नेश मेवाणी को दी जा रही जान से मारने की धमकी, केजरीवाल ने किया समर्थन

image

Jun 9, 2018

गुजरात के दलित नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है इस मामले में जिग्नेश ने कहा है कि न मैसेज पर बल्कि लगातार जान से मारने की धमकी भरे फोन भी आ रहे है वहीं जिग्नेश की इस शिकायत के बाद दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जिग्नेश मेवाणी का समर्थन करते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार इसके लिए कुछ एक्शन क्यों नहीं लेती है।

+75397326097 नंबर से फ़ोन आया है और  +60176206085 से मैसेज आया है - Yeh  Jo  Provocative  Speeches   Dena  Bandh  Kar  Warna Tok  Dunga. Umar  Khalid  Bi  Mere  Hit  List  Me he.  yeh  mere  Tarpshe  warning .MAFIA  DON RAVI  POOJARY

बता दें, जिग्नेश ने ट्वीट कर जानकारी दी कि तीन दिन से उन्हें रवि पुजारी की ओर से धमकी भरे फोन आ रहे हैं जिग्नेश का आरोप है कि उनके मोबाइल नंबर पर किसी ने खुद को रवि पुजारी बताते हुए कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया से बोल रहा है मेवानी ने कहा कि उनके फोन पर मैसेज आया जिसमें लिखा है भड़काऊ भाषण देना बंद करो वरना हम तुम्हें गोली मार देंगे और उमर खालिद भी हमारे लिस्ट में है जेएनयू के छात्र उमर खालिद पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है

मेवाणी के इस ट्वीट के बाद ही अरविन्द केजरीवाल ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है अरविन्द केजरीवाल ने जिग्नेश का सपोर्ट करते हुए कहा है कि जिग्नेश द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद भी सरकार कुछ क्यों नहीं कर रही है ? इससे शक हो रहा है कि कहीं यह सब सत्ता में बैठे लोगों के इशारों पर तो नहीं हो रहा ? बता दें जिग्नेश इस समय देश में दलितों का मुख्य चेहरा है वहीं कई आंदोलनों का हिस्सा जिग्नेश मेवाणी गुजरात में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीते थे।