Loading...
अभी-अभी:

6 लाख की मोटर साइकिल चोरी, एक नाबालिक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

image

Jan 23, 2019

राज बिसेन - वर्तमान में क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक महोदय के.पी. वेंकटश्वर राव रेज बालाघाट, पुलिस अधिक्षक महोदय बालाघाट अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश भूरिया व एस.डी.ओ.पी. महोदय वारासिवनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी वारासिवनी को टीम गठित कर प्रकरण में बदमाशों पतासाजी व मामले के खुलासा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।

चैकिंग के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार

प्राप्त निर्देश के पालन में दिनांक 21.1.2019 को टोडिंया नाला वारासिवनी कटंगी रोड में वाहन चैकिंग की गयी चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति वारासिवनी तरफ से काले रंग की बिना नंबर की होंडा साईन मोटर सायकल से आता हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर गाडी मोडकर वापस वारासिवनी की ओर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़कर पुछताछ की गयी जिसने अपना नाम मुकेश भुजाडे पिजा नरहरि भुजाडे जाति सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी नवीन नगर बाजार चैक बार्डी थाना कलमना जिला नागपुर हाल मुकाम ब्लाक आफिस के पीछे कटंगी जिला बालाघाट का बताया।

मुकेश भुजाड़े से की जा रही पुछतांछ

वाहन क संबंध में मौके पर दस्तावेज मांगे गयें जो नही होना बताया संदेह की स्थिति होने पर मोबाईल से इंटरनेट एमपी ट्रांसपोर्ट की साईड से इंजन नंबर चैचिस नंबर की मदद से वाहन स्वामी की देखी गई जिसमें वाहन स्वामी का नाम प्रदीप अग्रवाल पिता हरीराम अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 11 कटंगी का एवं वाहन का नंबर एमपी 50 एमजी 1092 होना पाया गया बाद समक्ष गवाह उपरोक्त संदिग्ध मुकेश भुजाडे की जामा तलाशी ली गयी जिसके पास से पेंट के दाहिने जेब से 4 नग मास्टर चाबी मिली बाद संदिग्ध मुकेश भुजाडे से कडी पुछतांछ की गयी जो बिना नंबर की होंडा साईन मोटर सायकल दिनांक 19.01.2019 लेख किया गया एंव धारा 41(1)(4) जाफौ 379 ताहि के अंतर्गत काले रंग की बिना नंबर की होंडा साईन मोटर सायकल