Loading...
अभी-अभी:

300 रुपये के लिए रिश्तों का कत्ल, बच्चों के सामने मां को उतारा मौत के घाट

image

Oct 23, 2017

इंदौर : शराब पीने के लिए तीन सौ रुपए नहीं देने पर पति ने बच्चे के सामने पत्नी की हत्या कर दी। बेरहम पति ने कमरे की फर्श पर इतनी बार सिर पटका की पत्नी को मौत हो गई। बेटा चीखता-चिलाता रहा, लेकिन नशे में पिता से शैतान बने बाप ने बीच-बचाव करने आए बेटे के साथ भी मारपीट की। घटना के बाद पत्नी के शव और एक बेटे को कमरे में बंद किया और दो छोटे बेटों के साथ फरार हो गया। जाते समय आरोपी पत्नी का पर्स भी लेकर चला गया। 

जी हां शराब के रुपए के लिए दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ। नशे की लत को पूरा करने के लिए सुबह 4 बजे दोनों में फिर विवाद हुआ। रुपए नहीं मिलने पर गुस्से में पति ने कमरे की फर्श पर पत्नी का सिर पटक-पटक के हत्या कर दी। अपनी आंखों से मां की मौत देखने वाले 10 साल के बेटे अमित ने पूरी घटना की दास्तां सुनाई।

घटना के वक्त मौजूद 10 साल के बेटे अमित ने बताया कि पापा जब मम्मी को मार रहे थे, तब वो जागा हुआ था। पापा मम्मी का सिर जमीन पर ठोंक-ठोंक के मार रहे थे। पापा के जाने के बाद वो बालकनी से मामा के घर गया और पूरी घटना बताई। पापा जब मम्मी को मार रहे थे, तो बच्चा बचाने गया था, लेकिन पापा ने बच्चे को भी मारा।

मामला कनाडिया थाना क्षेत्र के भूरी टेकरी का हैं। यहां रहने वाला शेखर अत्यधिक शराब पीने का आदि है। वह शराब के रुपए के लिए आये दिन अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था। रविवार रात भी उसने शराब पीने के लिए पत्नी अनिता से तीन सौ रुपए की मांग की, लेकिन जब अनीता ने रुपए देने से इनकार कर दिया, तो वह विवाद करने लगा।

विवाद इस कदर बढ़ा कि उसने अनिता का सर जमीन पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अनीता को पहले से ही सिर पर चोट लगी हुई थी, जिसके उसके सिर पर टांके भी लगे हुए थे।

उन टांकों में चोट लगने की वजह से उसकी घर में ही मौत हो गई। घटना के बाद पोस्टमार्टम कराने आए दोनों बेटे चुपचाप अपने परिजनों के नजदीक बैठकर बाते करते दिखाई दिए। दोनों की आंखें नम थी। मासूमों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर कुछ पलों में क्या हो गया?

दरअसल जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में शेखर अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसी बिल्डिंग में उसके ससुराल वालें भी फ्लैट नंबर 311 में रहते हैं। घटना के समय घर में पति-पत्नी और पांच साल का बेटा लक्की, 6 साल का राहूल और 10 साल का अमित ही मौजूद थे। 12 साल का बड़ा बेटे सुमित अपनी नानी घनीबाई के घर पर था।

आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद लक्की और राहूल के लेकर फरार हो गया हैं। पुलिस अब आरोपी को पकड़ने के लिए जुट गई हैं, लेकिन इस घटना ने साबित कर दिया है कि शराब की लत ने पूरे परिवार की कड़ियों को तोड़ कर बिखेर दिया।