Loading...
अभी-अभी:

शंकर दयाल की ये कामयाबी, बन सकती है भितरघात का सबब

image

Oct 23, 2017

भोपाल : चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही मुकाबला शुरू हो गया है। इस चुनाव के लिए बीजेपी चुनाव समिति ने दस नामों पर विचार किया था। पार्टी के ये दस नेता टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे थे।

संघ के सिफारिश से शंकरदयाल त्रिपाठी टिकट पाने में कामयाब हो गए। त्रिपाठी की इस कामयाबी के साथ ही बाकी बचे 9 नेताओं के अरमान ठंडे बस्ते में चले गए। इन नेताओं में पिछला चुनाव हार चुके सुरेन्द्र सिंह गहरवार और पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति के अखाड़े में उतरे पन्नालाल अवस्थी भी शामिल थे।

जाहिर है अब बीजेपी के लिए कांग्रेस से चुनावी लड़ाई के साथ-साथ टिकट की उम्मीद लगाए बैठे नौ नेताओं को मनाना भी एक चुनौती है। अन्यथा ये नेता पार्टी प्रत्याशी के लिए भितरघात का सबब बन सकते हैं। भितरघात के सवाल पर पार्टी नेताओं का कहना हैं कि कोई भी भितरघात करता है, तो उसका पता चल जाता है। बीजेपी अपने संगठन और कार्यकर्ताओं के भरोसे जीत दर्ज करेगी।