Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी धंसने से 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत

image

Jun 10, 2020

ओमप्रकाश प्रजापति : शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिजनाखेड़ी में निर्माणाधीन कुंआ धंसने से चार मजदूर दब गए थे, जिसके लिए रेस्क्यू किया गया था। बता दें कि, मजदूराें काे 16 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बचाया नहीं जा सका। मंगलवार शाम करीब 6 बजे कुएं में काम करते हुए दीवार धंसने से मजूदर मलबे में दब गए थे। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने 6 जेसीबी और दो पोकलेन मशीन के साथ लगातार मलबे काे हटाने का काम किया। वहीं, सुबह करीब साढ़े 11 बजे मजदूरों के शवों को बाहर निकाला गया।

​कुंए में खुदाई करते वक्त मिट्टी में धंसे मजदूर
बता दें कि, बिजनाखेड़ी निवासी कालूसिंह सोंधिया के कुएं का निर्माण कार्य चल रहा था। 40 फीट गहरे कुएं का ऊपरी हिस्सा आरसीसी का बना हुआ था। उसके गहरीकरण का कार्य लीलाबाई पति पदमसिंह (35), शकुबाई पति तेजू (25), भूरीबाई पति कालूसिंह (20) तीनों निवासी देहरीपाल चक बंजारा एवं रामलाल पिता परथी सोंधिया निवासी ग्राम गोविंदा कर रहे थे। मंगलवार शाम करीब 6 बजे कुएं की कांक्रीट की दीवार का मलबा गिर गया। इसमें चारों मजदूर दब गए। जिसके चलते चारों मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। 

रात भर चला रेस्क्यू, सुबह 11 बजे निकाले गये शव
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी सहित कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे और रात भर चले रेस्क्यू के बाद कड़ी मशक्कत के बाद चारों मजदूरों के शवों को आज 11 बजे बाहर निकाला जा सका है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।