Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : कोरोना से बचाव के लिए भाजपा चलाएगी "जनजागरण अभियान"

image

Jun 10, 2020

विकास सिंह सोलंकी : कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बता दें कि, जून और जुलाई में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है।बचने का रास्ता सिर्फ सावधानी है इसको लेकर बीजेपी जनजागरण अभियान चलाएगी। इस अभियान में बीजेपी के पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर खड़े होकर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जनता को जाग्रत करेंगे।

​कोरोना से जंग का अभियान
गौरतलब है कि, पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते ढाई माह तक लॉकडाउन किया गया लेकिन बावजूद कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, आने वाले दिनों में संक्रमण और भी बढ़ेगा लेकिन देश में आर्थिक कार्यों की गतिविधि भी जरूरी है इसी को लेकर आम जनता को सावधानी रखने पर जोर दिया जा रहा है। इसको लेकर भाजपा 11 जून को कोरोना से जंग जीतने का अभियान चलाएगी। सुबह 10 से 12 बजे तक इंदौर के नगर प्रमुख स्थानों व चौराहों पर जनजागरण अभियान चलाएगी। इस अभियान में बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे। 

शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बचाव सामग्री वितरित करेगी बीजेपी
बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लॉकडाउन लगने के साथ ही बीजेपी ने शहर की सभी विधानसभाओं में राहत और सेवाकार्यों की शुरुआत की है। लॉकडाउन में छूट के चलते आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ आर्थिक, व्यापारिक गतिविधि शुरू हो गई है। इसे देखते हुए 11 जून को शहर के प्रमुख चौराहों पर बीजेपी कोरोना से बचाव के लिए तरीके बताते हुए उन्हें बचाव सामग्री वितरित करेंगे। इसके साथ ही जनजागरण कार्यक्रम को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों की एक-एक कर बैठकें कार्यालय पर संपन्न हो चुकी हैं।