Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश के 40 लाख मीणा नही करेंगे सरकार का सहयोग, जानिए क्या है वजह

image

Apr 2, 2018

जीरन तहसील के मीणांचल गांव घसुंडी, भीमपुरा, अमावली के मीणा समाज ने अपने आराध्यदेव भगवान मत्स्य की जयंती मनाई। जयंती उत्सव कार्यक्रम के दरान मीणा समाज ने अपनी मांग को एक बार फिर दोहराते हुए सरकार से मीणा समाज को अनुसूचित जाति में सम्मिलित करने की बात कही है। 

मीणा समाज के नेताओं का ये है कहना
बता दें कि इस दौरान मीणा समाज के नेताओं ने कहा है कि पूरे प्रदेश में 18 मार्च से 1 अप्रैल तक मत्स्य जयंती पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रविवार एक अप्रैल को मीणा समाज सेवा संगठन द्वारा नीमच जिले के जीरन तहसील में घसुंडी में मनाया गया, जिसे मीणांचल के नाम से जाना जाता है। जिसमें मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश लालाराम मीणा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री मानसिंह रावत उपस्थित रहे।

जितना दोगे उतना उसको मिलेगा, वोट हो चाहे सम्मान
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष लालाराम मीणा ने कहा कि जो जितना देगा उतना उसको मिलेगा चाहे वोट हो या सम्मान हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीणा समाज को आश्वस्त किया है कि समाज को आरक्षण में सम्मिलित करने की मांग की चिठ्ठी तो जाएगी। 40 लाख मीणा समाज से मुख्यमंत्री ने वादा किया है इसी तरह अगर मुख्यमंत्री जी मदद करते हैं तो मीणा समाज भी मदद करेगा। अगर हमें आरक्षण का लाभ नहीं दिया प्रदेश के 40 लाख मीणा तय करेंगे कि किसे सहयोग करना है। कार्यक्रम में मीणा समाज की महिला जिलाध्यक्ष श्यामाबाई मीणा, तहसील अध्यक्ष मोहन मीणा ने भी संबोधित किया