Loading...
अभी-अभी:

रेल राज्यमंत्री ने किया ब्राडगेज लाईन का लोकार्पण, मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धि

image

Apr 2, 2018

बालाघाट में केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भारतीय रेल सेवा के विकास कार्यो में एक और सेवा का शुभारंभ करते हुये नई सौगात दी है। यह वही रेल सेवा हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रारंभ हुई थी।

बता दें मनोज सिन्हा ने बालाघाट-समनापुर 16 किमी और नैनपुर-चिरईडोंगरी 18 किमी ब्राडगेज लाईन का लोकार्पण किया और नई ट्रेन का शुभारंभ हरीझंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल, बालाघाट सासद बोधसिंह भगत और प्रदेश कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित हजारो की संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहे। बालाघाट पहुंचे मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।

मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धि 
नई ट्रेन व रेल मार्ग का शुभारंभ करते हुये रेल राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल, यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही उनके आवागमन के लिये बेहतर कार्य कर रही है। तत्कालीन यूपीए सरकार की रेल सुविधाओं व विस्तार पर कटाक्ष करते हुये मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाई। 

मोदी सरकार में रेलवे को मिला 5 हजार करोड़ का बजट
उन्होंने कहा कि आजादी से लेकर 2014 के अवधि में रेल यात्री भाड़े में 22 से 23 गुना और माल भाड़े में भी वृद्धि हुई लेकिन नेटवर्क को नहीं बढ़ा सके। महज सवा 2 गुना ही नेटवर्क बढ़ा पाये। इसकी वजह रेलवे में कम निवेश का होना था। लेकिन मोदी जी की सरकार में हम 45-46 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुये कहा कि पूर्व सरकार में मध्यप्रदेश को सिर्फ 650 करोड़ बजट मिल रहा था और आज मोदी सरकार में 5 हजार करोड़ से ज्यादा बजट दिया जा रहा है। 

अटल बिहारी बाजपेयी की वजह से इस परियोजना को मिली गति
रेल मंत्री ने इस अवसर पर बालाघाट को अनेक सौगाते देते हुए कहा कि वह बालाघाट के पूर्व केंद्रीय मंत्री व मेरे साथी प्रहलाद सिंह पटेल की वजह से आज यहां पहुचने का अवसर मिला। कार्यक्रम को प्रहलाद सिंह पटेल ने संबोधित करते हुये कहा कि जब वह सांसद थे तब ब्राडगेज योजना का कार्य फ्रीज था लेकिन अटल बिहारी बाजपेयी की वजह से इस परियोजना गोंदिया-बालाघाट-जबलपुर को गति मिली व उन्ही की देन आज हम इसका लोकापर्ण भी कर रहे हैं।