Loading...
अभी-अभी:

दाता बंदी छोड़ के 400 साल पूरे, पंजाब से पैदल ग्वालियर तक आयेंगे श्रद्धालु

image

Oct 3, 2021

विनोद शर्मा । देशभर से अब ग्वालियर के गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। ग्वालियर किला स्थित गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ के 400 वर्ष पूरे हो रहे हैं। चौथी शताब्दी के विशेष अवसर पर इस बार तीन दिवसीय 4 से 6 अक्टूबर कार्यक्रम भी विशेष होने वाला है। 4 अक्टूबर को कार्यक्रम की शुरूआत सर्वधर्म सभा के साथ होगी। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 

पंजाब से पैदल ग्वालियर तक पहुंचेंगे भक्त
बता दें कि, इसी दिन पंजाब से भक्तों का जत्था पैदल चलते हुए ग्वालियर किले पहुंचेगा। कोविड के बीच इस उत्सव को बड़े ही व्यवस्थित ढंग से मनाने की प्लानिंग है। एक साथ सभी लोग न आते हुए उनको तीन दिनों के अलग-अलग कार्यक्रम में बांटा गया है। इसमें देश भर से श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या कम रहे इसीलिए आने वाली संगतों से सीमित संख्या में आने के लिए कहा गया है। 

क्या कहते हैं इतिहास के पन्ने ?
वहीं 4 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान भी गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए आएंगे। बता दें कि, मुगल बादशाह जहांगीर ने ग्वालियर किले में 52 राजाओं के साथ 6वें सिख गुरु हरगोविंद साहब को किले में कैद कर रखा था। जब सिख गुरु हरगोविंद सिंह को रिहा किया जा रहा था, तो उन्होंने अपने साथ 52 राजाओं को रिहा करने की शर्त रखी थी। इसके बाद उनके साथ सभी राजाओं को रिहा किया गया था। जब यह रिहा होकर अमृतसर पहुंचे, तो वहां दीपमाला की गई थी। इस दिन को सिख पंथ दाता बंदी छोड़ दिवस के रूप में मनाया जाता है।