Loading...
अभी-अभी:

5 बच्चों को टीचर ने पीटा, परिजनों ने किया हंगामा

image

Oct 13, 2017

इंदौर : स्कूलों में शिक्षकों द्वारा मासूमों की पिटाई की घटना लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना गुरुवार को छत्रीपुरा थाना क्षेत्र स्थित माहेश्वरी स्कूल में नजर आई। जहां एक स्पोर्ट्स टीचर ने पांच मासूमों को पीट दिया था। उसके बाद शुक्रवार को छात्रों के परिजनों ने जमकर स्कूल में हंगामा किया और उक्त स्पोर्ट्स टीचर को स्कूल से निकलने की मांग की।

दिल्ली के स्कूल में हुई एक बच्चे की मौत के बाद प्रदेश के साथ ही शहर में लगातार स्कूल में टीचर द्वारा मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना इंदौर के   छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में सामने आई।

बताया जा रहा हैं क्षेत्र में ही स्थित माहेश्वरी स्कूल में पढ़ने वाले पांच छात्रों को स्कूल के ही स्पोर्ट्स टीचर ने बतौर सजा पीट दिया। जब छात्रों ने अपनी हुई पिटाई का कारण पूछा, तो टीचर ने पांच छात्रों की और जमकर धुनाई कर दी।

पिटाई के कारण कई छात्रों को चेहरे और हाथ पर गंभीर निशान भी आये। जब छात्र घर पहुंचे, तो परिजनों ने पिटाई का कारण पूछा, जिसके बाद शिकायत लेकर परिजन ने गुरुवार देर रात छत्रीपुरा थाने पर पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

वहीं शुक्रवार को सभी छात्रों के परिजन स्कूल पहुंचे और उक्त स्पोर्ट्स टीचर को स्कूल से निकालने के लिए हंगामा किया। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं हैं, जब शिक्षकों द्वारा मासूम छात्रों की बेवजह पिटाई की हो।