Loading...
अभी-अभी:

50 हजार बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़, 52 स्कूलों की जिला प्रशासन मान्यता खत्म करने की तैयारी में

image

Sep 21, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में 50 हजार बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले 52 स्कूलों की जिला प्रशासन मान्यता खत्म करने वाला है। क्योंकि ग्वालियर कलेक्टर के द्वारा शहर के 96 सीबीएसई व एमपी बोर्ड के स्कूलों को आखिरी बार 14 सितंबर तक शपथ पत्र जमा करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन कलेक्टर के इन निर्देशों को 52 स्कूलों ने हवा में उड़ा दिया है। केवल 44 स्कूलों ने ही शपथ पत्र देकर कहा है कि स्कूल बसों में वह सुरक्षा के मानको को का पालन कर रहे हैं।

स्कूलों की इस तरह की लापरवाही को लेकर अब परिवहन विभाग ने ऐसे स्कूलों की मान्यता खत्म कराने के लिए कलेक्टर से मंजूरी लेकर सीबीएसई व माध्यमिक शिक्षा मंडल को पत्र भेजने की तैयारी कर ली है। वहीं परिवहन विभाग का कहना है कि बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजेंगे कि शहर के 52 स्कूलों ने सुप्रीम कोर्ट, सीबीएसई व माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से स्कूली वाहनों को लेकर जारी की गई गाइड लाइन का पालन करने संबंधी शपथ पत्र जमा नहीं किया है। वे निर्देशों को मानने के लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए ऐसे स्कूलों की मान्यता खत्म की जाए।

दरअसल शहर के स्कूलों में 710 बसें चल रही हैं। इनमें से अब तक परिवहन विभाग ने 125 बसों की जांच की है, जिनमें कुछ न कुछ गड़बड़ी है। अधिकांश स्कूलों ने बसों में जीपीएस नहीं लगवाए। ऐसे स्कूल, जिन्होंने बसों में लगे जीपीएस व सीसीटीवी कैमरे का आईपी एड्रेस जमा कर दिया है, अब उनकी मॉनीटरिंग परिवहन विभाग ऑन स्क्रीन कार्यालय से करेगा।