Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः 20 करोड़ में कर रही थी 50 किलो सोने का सौदा, फर्जी निकला चैक तो पकड़ी गयी महिला

image

Jan 17, 2020

युवराज गौर - 20 करोड़ रुपये के फर्जी चेक के जरिये बैतूल में 50 किलो सोना खरीदने की कोशिश किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि इस धोखाधड़ी का एक आरोपी फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस को बड़े नेटवर्क का अंदेशा है, जिसे तोड़ने की कोशिश की जा रही है। दरअसल कोठीबाजार के लल्ली चौक स्थित जेवर ज्वेलर्स शॉप नाम की दुकान पर एक मध्यस्थ के जरिये इंदौर निवासी एक महिला प्रिया गुप्ता पहुची थी। जिसने 19 करोड़ से ज्यादा का चेक देकर 50 किलो सोना खरीदने का सौदा किया था, लेकिन चेक जांच में फर्जी निकला और इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ हो गया।

शक होने पर दुकानदार ने कराई जांच

दुकानदार ईशान के मुताबिक कल उसकी दुकान पर एक मीडियेटर के साथ प्रिया गुप्ता नाम की महिला आयी थी। उन्हें 50 किलो सोना किसी विनोद शास्त्री के लिए चाहिए था। उन्होंने कहा कि वे पहले पेमेंट ले ले और अभी दुकान में जितना सोना है, दे दे। इसके लिए उन्होंने 19 करोड़ 82 लाख 73 हजार का चेक भी दे दिया। जिस पर शक होने पर एसबीआई मुख्य ब्रांच में जांच कराने पर पता चला कि चेक यूपी के किसी कमिश्नर के नाम का है जो सहकारी बैंक से जारी किया गया था। बैंक एकाउंट में तो पर्याप्त बैलेंस था, लेकिन चेक नकली था। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी। इस मामले में कोतवाली टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि फर्जी चेक का इस्तेमाल कर रुपयों की उगाही के इस मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। यह बड़ा नेटवर्क है, जिसे तोड़ा जाना है।