Loading...
अभी-अभी:

छिंदवाड़ाः चौरई नगर में तुलसी जयंती का 53वां भव्य समारोह का आयोजन सम्पन

image

Aug 7, 2019

अजय सैन- चौरई नगर में लगातार 52 वर्षो से गोस्वामी तुलसी दास जयंती का आयोजन सावन मास के प्रारंभ के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री तुलसीदास जयंती का आयोजन समिति सदस्यों एवं नगरवासियों के सामूहिक सहयोग से किया जाता है। इस वर्ष भी परम्परानुसार 21 दिवसीय रामचरित मानस का पाठ 17 जुलाई से कर दिया गया। साथ ही 4 अगस्त को महिला जस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा 5 अगस्त को रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का व 6 अगस्त को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर से किया गया। 7 अगस्त को भव्य रूपता के साथ शैला, भजन, झंझा प्रतियोगिता के साथ गोस्वामी तुलसीदास जी की शोभा यात्रा को बड़े धूमधाम के साथ नगर भ्रमण पर निकाला गया और जगह-जगह भंडारे कराये गये।

विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गय़े

विशेष आदिवासी महिलाओं द्वारा भी लोकगीत के माध्यम से शैला नृत्य किया गया। रात्रि कालीन समय में प्रान्त स्तरीय रामायण पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सारी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को 8 अगस्त को पुरुस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जायेगा। समिति सदस्यों व समस्त नगरवासियों ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूण्य लाभ लेने के लिए आग्रह किया है। साथ ही जिले व अन्य जिलों के प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करे। इस अवसर पर विधायक सुजीत सिंह चौधरी व अन्य नेतागण उपस्तिथ थे।