Jan 23, 2019
सुनील वर्मा - दअरसल गुलजार खान पनिहार निवासी ने बताया कि 6 साल की फुफेरी बहन इशरत निवासी गणेशबाग के पास बहोड़ापुर 13 जनवरी की सुबह खौलते पानी से भरे टब में गिर गई थी बुआ आसरा बेगम रोज सुबह पानी गर्म करने के लिए पानी से भरे टब को आंगन में रखकर उसमें रॉड डाल देती थी घटना वाले दिन इशरत दो साल के छोटे भाई के साथ आंगन में खेल रही थी टब का पानी जब तक खौल चुका था। नहाने जाने से पहले बुआ ने इशरत को 10 रुपए देकर बाहर से कुछ लाने के लिए भेजा लेकिन इशरत बाहर नहीं गई कुछ देर आंगन में ही भाई के साथ खेलने में लगी रही।
90 प्रतिशत जला बच्ची का शरीर
मस्ती करते में उसका पैर फिसल गया इशरत मुंह के बल टब में गिर गई। टब की किनार उसके मुंह में चोट आई तो उठ नहीं पाई उसकी चीख सुनकर आसरा दौडकर आंगन में आईं तब तक इशरत गर्म पानी में पडी रही उसे बाहर निकाला तब तक उसका सीना और पेट पूरी तरह झुलस गए थे परिजन इशरत को केआरएच ले गए चिकित्सकों ने बताया कि वह 90 प्रतिशत जल चुकी है उसे बचाना मुश्किल है। परिवार चाहे तो उसे दिल्ली ले जाकर इलाज करा सकता है।
9 दिन बाद बच्ची ने तोड़ा दम
वहीं फूफा रफीक दाल बाजार में पल्लेदारी कर परिवार का पेट पालते हैं करीब पांच साल पहले परिवार को साथ रखने के लिए पनिहार से ग्वालियर ले गए थे यहां गणेशबाग के पास किराए के मकान में रहकर गुजर बसर करते हैं दिल्ली ले जाकर बेटी का इलाज करना रफीक के बूते के बाहर था करीब 9 दिन तक केआरएच में भर्ती रहने के बाद मंगलवार को इशरत ने दम तोड दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की शुरू
वहीं पुलिस के मुताबिक मंगलवार के दिन इशरत की मौत की जानकारी अस्पताल से उन्हें मिली परिवार मूलत पनिहार का रहने वाला है बेटी का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में करने के लिए उसके शव को वहां ले गया है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।