Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस के 7 और भाजपा के 8 बागी नेताओं ने नामांकन फार्म लिया वापस

image

Nov 15, 2018

दशरथ सिंह कट्ठा - कांग्रेस के जिला प्रभारी सुरेशचन्द्र जैन (पप्पू भैया) जनपद अध्यक्ष गेंदल डामोर और कांग्रेस प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया के अथक प्रयास कारगर साबित हुए और केबीसी के रूप में कांग्रेस से बागी उम्मीदवारो ने नामांकन फार्म भरे थे उन सभी उम्मीदवारो ने अपना-अपना नामांकन फार्म वापस लेलिया जिसमे जसवंत रतनसिंह भाभर, चैनसिंह गलाल डामोर, संजय रामसिंह निनामा सहित सभी कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए है।

वही अंतर्कलह से जूझ रही  भाजपा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने झाबूआ जिले में मान मनोवल के  सार्थक प्रयास किये जिसमे झाबुआ विधानसभा से भाजपा के वर्तमान विधायक शांतिलाल बिलवाल को टिकिट नही मिलने से भाजपा से बागी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन फार्म भरा था की आज आलाकमान के आदेश से शांतिलाल बिलवाल ने अपना फार्म वापस लेलिया है। लेकिन थांदला विधानसभा में मध्यप्रदेश प्रभारी प्रभात झा और कैलाश विजयवर्गीय साझा प्रयास करते तो भाजपा के सारे बागी प्रत्याशी बैठ सकते थे।

लेकिन लगता है उन्हें स्थिति के बारे में पता चल गया था इसलिए उन्होंने ज्यादा दखल देना उचित नही समझा इस लिए  बीबीसी ने अपने कहे अनुसार सर्वमान्य करते हुए भाजपा के बागी उम्मीदवार (निर्दलीय) दिलीप कटारा ने इस चुनावी मैदान में चुनाव लड़ने को पूरी तरह से त्यार है और अपना फार्म वापस नही लिया जबकि भाजपा से शेष निर्दलीय के रूप में खड़े भाजपा बचाओ कमेटी के रूप में खड़े भाजपा के शेष बागी रमसू कसना पारगी, सुशीला प्रेमसिंह भाभर, रमेश रंगजी बारिया, प्रेमसिंह बहादुरसिंह भाभर ने अपने फार्म वापस ले लिए है।