Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश के मुखिया ने कहा नही रहने दूंगा किसी को गरीब कर दूंगा सबको अमीर....

image

Nov 15, 2018

नरेन्द्र शर्मा - राजगढ़ जिले के जीरापुर मे चुनावी सभा को संबोधित करने आए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सभा मे उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहां स्वर्गीय इन्द्रा जी कहती थी हम गरीबी मिटाएगे पर उनके कार्यकाल से आज तक केवल कांग्रेस ने गरीब हटाए गरीबी नही और मेने संकल्प लिया प्रदेश से गरीबी हटाई और जितने गरीब बचे उन्हे संबल योजनाएं मे भर-भर कर लाभ दूंगा और प्रदेश से गरीबी को समूल खत्म कर दूंगा। मैंने राजगढ़ जिले को मोहनपूरा और कुंडलिया जेसी दों बड़ी ब्रद्ध सिंचाई परियोजनाएं दी जिससे जिले के किसानो को सिंचाई हेतु पानी और पीने के लिए शुद्ध जल बहनो के लिए घर घर टोंटियो से मिलेगा। 

मैंने गरीबों के बकाया बिजली बिलो की करीब छः सो करोड़ की राशि माफ कर बिजली विभाग मे जमा कराई अकेले राजगढ़ जिले मे पेण्तालीश हजार उपभोक्ताओ का करीब अस्सी करोड़ का बिजली बिल संबल योजनाए मे माफ करवाए वहीं आगे बोलते हुए कहां की राहुल बाबा को यह नही पता की प्याज कहां पैदा होती है वह कांग्रेस के युवराज विज्ञापन चलवा रहे है की जनता को गुस्सा आता है जबकि जनता को नही एक किसान का बेटा पंद्रह वर्षो से मुख्यमंत्री है।

इस लिए कांग्रेसियो को गुस्सा आता है कांग्रेसियो को मैं गरीब को पक्का मकान किसान को बिजली पानी गांव को सड़क देता हूं इस लिए गुस्सा आता है हमने महिलाओं को हर क्षेत्र मे आरक्षण दिया आगे बढ़ाया इस लिए गरीब को घुस्सा आता है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार साथियो के यह सवाल की आपने महिलाओं को कम टिकट क्यों दिए जवाब मे कमलनाथ कहते है हम महिलाओ को ज्यादा टिकट देकर सजाना नही चाहते।