Loading...
अभी-अभी:

पग्नेश्वर पुल पर 7 फीट पानी, आवागमन पूरी तरह बंद

image

Jul 28, 2017

रायसेन : जिला मुख्यालय विदिशा से जोड़ने वाले एनएच 86 मार्ग पर स्थित कोड़ी नदी के पुल पर 6 फीट पानी होने के कारण यह मार्ग देर रात से बंद हैं। वहीं इसी रोड़ पर बेतवा नदी के पग्नेश्वर पुल पर 7 फीट पानी होने के कारण यह रास्ता आगे और बंद हैं। जिससे यहां आवागमन पूरी तरह बंद हैं। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

इस दौरान यहां पर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई हैं क्योंकि इसी पुल पर पिछले साल एक बोलेरो वाहन पानी के दौरान पुल पार करते समय बह गया था, जिसमें 2 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। इस हादसे के बाद से ही पुलिस ने इस पुल के दोनों ओर वेरी गेट लगाकर सख्ती से आवागमन बंद कर दिया हैं। वही यहां से गुजरने वाले लोगों का कहना भी हैं कि रायसेन इस समय टापू की तरह हो गया हैं, क्योंकि रायसेन जिला मुख्यालय का भोपाल, सागर, जबलपुर और विदिशा से सड़क संपर्क टूट गया हैं। यहां से होकर गुजरने वाले सभी रास्ते पानी के कारण बंद हैं।