Mar 8, 2017
भोपाल। मध्यप्रदेश बिजली मीटर रीडर्स कर्मचारी संघ ने राजधानी भोपाल में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। टीटी नगर दशहरा मैदान में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में प्रदेशभर से संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगें प्रशासन के सामने रखी है। संघ के पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सूत्रीय मांगों को सरकार के सामने रखने आए हैं। विभाग से हटाए गए मीटर वाचकों को बहाल करने, योजना 2012 में 3 साल बाद नई भर्ती का नियम समाप्त करने सहित कई और मांगें भी है। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगें नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।