Mar 8, 2017
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में राजस्व विभाग से संबंधित मामलों को लेकर समय पर जवाब नहीं मिलने से विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।दरअसल, बीएसपी विधायक ऊषा चौधरी ने सतना जिले की रघुराजनगर तहसील में राजस्व विभाग के अधिकारियों और पटवारी के द्वारा कृषकों के नाम से कूटरचना कर शासकीय जमीन भूमाफियाओं को देने का आरोप लगाया था। जिसका जवाब राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने नहीं दिया। इस बात को लेकर बीएसपी विधायक ने सदन को खरी कोटी सुनाई और सदन से बाकआउट कर दिया। साथ ही सागर के कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने भी सागर में भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय के सामने की करोड़ों रुपये की भूमि के विक्रय पर सवाल किया। स्थानीय अधिकारियों पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले का भी राजस्व मंत्री द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। जिसकों लेकर कांग्रेस ने बाकआउट कर दिया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने भी राजस्व मंत्री को समय पर जवाब देने की हिदायत दी है। इस मामले में राजस्व मंत्री का कहना है कि सभी सदस्यों के जवाब दिए गये है।