Sep 4, 2018
मनीष खरे - प्रदेश सरकार बेटियां को अपनी भांजियां मानते है, इसके वावजूद भी बाल उत्पीडन की घटनाऐं सामने आ रही है एक छात्रा स्कूल में पढने लिखने गई थी लेकिन वजाय इसके, उससे स्कूल परिसर में पडी गंदगी साफ कराई गई शिक्षक का कृत्य सामने आने के बाद समूचा शिक्षक जगत स्तब्ध रह गया गांव में रहने वाली 10 वर्षीय छात्रा प्राथमिक शाला कायन की छात्रा है।
शनिवार सुबह 10 बजे के आसपास वह पढने के लिये स्कूल गई थी। स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापक खुमान अहिरवार ने अबोध बालिका को स्कूल परिसर में पडी गंदगी (मैला) साफ करने का आदेश दिया। बालिका ने मास्साब की बात पर ऐतराज किया तो नाराज शिक्षक ने उसकी डंडे से मारपीट दी। मजबूरन उसे मैला साफ करना पडा।
शर्मनाक घटना के बाद छात्रा ने घर जाकर रोते हुऐ अपने पिता को हेडमास्टर के हरकत की कहानी कह सुनाई रिपोर्ट पर गुलगंज थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक खुमान अहिरवार के विरुद्ध धारा 323, आईपीसी व किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम की धारा 75 एवं 82 के तहत मामला दर्ज कर लिया और छात्रा का मेडीकल परीक्षण कराया।








