Loading...
अभी-अभी:

कुछ घंटो की बारिश ने की अर्थव्यवस्था ठप, करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद सफाई व्यवस्था की खुली पोल

image

Jul 24, 2018

धर्मेंद्र शर्मा : कुछ घंटो की बारिश ने शहर को नदी में तब्दील कर दिया था महज 3 घंटे की बारिश ने शहर को ठप्प करके रख दिया शहर के ज्यादातर  इलाकों में लोगों के  घरों और दुकानों में जल भराव की स्थिति बनी रही कहीं-कहीं तो हालात इतने बदतर थे की शहर के मुख्य मार्ग पर 4 से 6 फीट तक पानी भर गया शहर के बीचोबीच बहने वाला स्वर्ण रेखा नाला भी इस बारिश में वाहनों को खिलौनों की तरह बहाकर ले गया।

निगम के अधिकारियों ने नही ली कोई सुध

नगर निगम के द्वारा करोड़ों रुपए  खर्च कर बारिश से पहले कराई गई नालों की साफ सफाई पर विपक्ष के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं उनका कहना है कि हर साल शहर में जलभराव की स्थिति बनती है इस बात  से निगम को पहले ही अवगत करा दिया गया था लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया इसके कारण कुछ समय की बारिश में लोग परेशान होते रहे और निगम के अधिकारी जमीनी स्तर पर भी दिखाई नहीं दिए।

नालों के किनारे बने अतिक्रमण से इस तरह की स्थिति बनी

वही शहर में रुक रुक कर हो रही बारिश पर नगर निगम ग्वालियर के महापौर का कहना है कि उनका ड्रेनेज सिस्टम तो ठीक काम कर रहा है लेकिन नालों के किनारे जो अतिक्रमण बना लिए गए हैं इस कारण से इस तरह की स्थिति बनी है जल्द ही एक व्यापक मुहिम चला कर इन आक्रमणों को हटाया जाएगा।

उठ रहे कई तरह के सवाल

शहर के अंदर कई इलाकों में जलभराव की समस्या कोई नई बात नहीं है काफी सालों से बरसातों में ऐसा होता रहा है जहां ऐसी समस्या होती है वहां के लोग घरों में कैद होने को घंटों मजबूर हो जाते हैं ऐसे में सवाल उठता है किस शहर को स्मार्ट सिटी में तब्दील करना है तो क्या ऐसे ही तस्वीरों के साथ शहर को स्मार्ट बनाया जाएगा।