Loading...
अभी-अभी:

आम आदमी पार्टी ने शहर में निकाली परिवर्तन रैली, बड़ा बाजार में आयोजित हुई आमसभा

image

Oct 26, 2018

मुकेश राय - देश में खनिज के मामले में मध्य प्रदेश अमीर राज्य है लेकिन देश भर में सबसे अधिक गरीब लोग मध्य प्रदेश में रहते है देश से हजारों करोड़ रूपए लेकर घोटले बाज भाग चुके है। केंद्र में जुमलों की सरकार है प्रदेश में अगर आप की सरकार बनती है तो जरूरतमंद किसानों की जमीन प्रति एकड़ एक लाख रूपए किराय पर लेकर सौर्य उर्जा से बिजली पैदा करेंगे और किसान खेती भी कर सकेंगे। भाजपा और कांग्रेस के ७० साल के शासन और दिल्ली में तीन साल की आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से खुली बहस करने को तैयार है।

प्रभारी ठाकुर का किया गया भव्य स्वागत

उक्त बात गुरूवार को बड़ा बाजार में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहीं आमसभा को प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह, लोकसभा प्रभारी नरेश ठाकुर एवं विधानसभा सीहेार के प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह बघेल ने भी संबोधित किया। भोपाल नाका  कंचन मार्केट स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर सांसद गुप्ता प्रदेश संगठन मंत्री सिंह, और लोकसभा प्रभारी ठाकुर का आप कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत कर अगवानी की।

फूल वर्षा कर किया गया स्वागत

अतिथियों ने परिवर्तन वाहन रैली का विधिवत शुभारंभ किया वाहन रैली कलेक्टर भवन, टाउन हाल, बस स्टेंड से गंगा आश्रम होते हुए ट्रामा सेंटर से गाड़ी अड्डा रोड  कोतवाली चौराहा से मेन रोड से रैली में शामिल एक दर्जन वाहन और अनेक कार्यकर्ता आप की टोपी और हाथों में झाडू लेकर नारे लगाते हुए सभा स्थल पहुंचे। इस दौरान नागरिकों ने अनेक स्थानों पर आप नेताओं का फूल वर्षा कर स्वागत किया।

बड़ी संख्या में मौजूद रहे आप कार्यकर्ता

आमसभा में मुख्य रूप से इछावर विधानसभा प्रत्याशी दिनेश नागर, एचपी मल्होत्रा, राजेश मालवीय, बंटी चौरसिया, नारायण गोस्वामी, उमेश राय, संदीप कोहली, शिव नारायण लोधी, अनुराग मिश्रा, विश्वास भगोरिया, करण पाल सिंह, शालू, भैरवी प्रमोद,जतिन भैरवी, अरविंद मालवीय, राजेंद्र मालवीय, नासिर खान सहित बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के आप कार्यकर्ता मौजूद थे।