Loading...
अभी-अभी:

कुपोषण दूर करने के कार्य योजना तैयार : मंत्री इमरती देवी

image

Feb 18, 2020

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि कुपोषण दूर करने के लिए विभागीय अधिकारी-कर्मचारी कार्य-योजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सहयोगी विभागों से समन्वय स्थापित कर इस दिशा में काम किया जाए। श्रीमती इमरती देवी ने खाद्य उत्पादों में मिलावट रोकने के लिये लोगों को जागरूक करने की जरूरत बताई। मंत्री श्रीमती इमरती देवी खजुराहो में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित कर रही थीं।

आयुक्त महिला-बाल विकास नरेश पाल ने पोषण के क्षेत्र में चुनौतियों से अवगत कराते हुए इसके उन्मूलन के लिए पोषण वाटिका जैसी पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश की स्थिति कुपोषण के मामले में ठीक नहीं थी। समन्वित प्रयासों से अब इसमें काफी सुधार हुआ है।मंत्री इमरती देवी ने ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले डीपीओ और सीडीपीओ को सम्मानित किया।