Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में चल रहे IPL मैचों को लेकर एक बार फिर टिकटों की कालाबाजारी सक्रिय

image

May 5, 2018

इंदौर में खेले जा रहे आईपीएल मैचों को लेकर एक बार फिर टिकटों की कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गए है इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के मैच शुरू होने के पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इंदौर पुलिस और  क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर टिकटों की कालाबाजरी करने वालो पर नजर रखी और इसी दौरान टिकटों की कालाबाजारी करने वाले सात युवको को गिफ्तार कर  फर्जी टिकट बरामद किये है।

पुलिस को सूचना मिल रही थी आईपीएल के मैचों के टिकट सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ युवकों द्वारा दुगने दामों पर टिकट बेचने की कोशिश की जा रही है सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 7 युवको को अपनी गिरफ्त में लेकर उनके पास से 22 टिकिट भी जब्त किए बताया जा रहा है पकड़े युवको में से कुछ जॉब करते है तो कुछ पढ़ाई कर रहे है।

पुलिस ने युवको को गिरफ्त में लेकर पूछताँछ भी शुरू कर दी है क्राइम ब्रांच के मुताबिक एम.जी. रोड़ जूनि इंदौर, भंवरकुआं थाना क्षेत्र सहित अलग-अलग स्थानों से युवको को गिरफ्त में लिया गया जो दुगुने दामो पर टिकटों की कालाबाजारी सोशल मिडिया  के माध्यम से कर रहे है जब्त किए गए टिकटों में से अधिकतर टिकट गैलरी के है।

फिलहाल क्राइम ब्रांच और इंदौर  पुलिस  आगे भी इसी तरह से कार्रवाई कर टिकटों की कालाबाजारी करने वालो पर नकेल कसने की  तैयार कर रही है साथ अभी आईपीएल के तीन मैच इंदौर में होना है उसको लेकर भी इंदौर पुलिस ने अभी से टिकटों की कालाबाजरी करने वालो पर नजर रखना शुरू कर दिया है।