Loading...
अभी-अभी:

बसपा प्रत्याशी की विधायक पत्नी को नसीहत, कांग्रेस का प्रचार करना है तो छोड़ दें घर

image

Mar 31, 2024

Balaghat: राजनीति के धर्म संकट ने बालाघाट में पति (कंकर मुंजारे) और पत्नी (अनुभा मुंजारे) को आमने-सामने ला दिया है। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे इस बार बसपा के टिकट पर बालाघाट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी पत्नी अनुभा ने इसी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर बालाघाट सीट जीती हैं। चूंकि अनुभा पार्टी की विधायक है लिहाजा उन पर कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सरस्वार के प्रचार की जिम्मेदारी संगठन ने सौंप रखी है। वहीं, कंकर भी बसपा प्रत्याशी के रूप में अपने घर से प्रचार अभियान चला रहे हैं। ऐसे में संकट यह खड़ा हो गया है कि एक ही घर से दो पार्टियों का प्रचार मुमकिन नहीं है। राजनीतिक धर्म संकट को देखते हुए कंकर ने पत्नी अनुभा को नसीहत दी है कि कांग्रेस का प्रचार करें तो वह घर छोड़ दें और चुनाव तक अपनी बहन के घर पर रहें और कांग्रेस का प्रचार करें। कंकर का कहना है कि, एक ही घर से दो पार्टी का प्रचार उनके उसूलों के खिलाफ है।

घर में पति, बाहर पार्टी के साथ : अनुभा

कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे की इस बारे में सोच बिल्कुल स्पष्ट है। वे कहती हैं कि यह घड़ी भले ही मेरे लिए धर्मसंकट की घड़ी हो लेकिन मैं कभी अपने पति द्वारा कही बात का विरोध नहीं करती हूं। लेकिन जिस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और विधायक बनने का अवसर दिया वह हर परिस्थिति में उसके यानि कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा- मैं घर में पत्नि धर्म निभाऊंगी और घर से बाहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में चुनाव में प्रचार करूंगी।

Report By:
Author
ASHI SHARMA