Mar 31, 2024
Former Minister Anoop Mishra: ग्वालियर में बीजेपी कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में बड़ा हादसा हो गया. होली मनाने पहुंचे बीजेपी नेताओं के बीच पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा भी मौजूद रहे. इस दैरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए.
बता दें कि पूर्व मंत्री की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लो ब्लड शुगर और हाई ब्लड प्रेशर के कारण वह बेहोश हो गए थे। होली मिलन समारोह में बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम प्रदर्शनी मैदान स्थित राजबाग गार्डन में आयोजित किया गया था। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी.
अनूप मिश्रा ने विधानसभा और लोकसभा में सीट की मांग की थी
बता दें कि अनूप मिश्रा ने विधानसभा चुनाव के दौरान ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगा था लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। उनकी जगह नारायण सिंह कुशवाह ने ली, जो जीते और अब कैबिनेट मंत्री हैं। जहां तक लोकसभा चुनाव की बात है तो उन्होंने ग्वालियर लोकसभा सीट से भी दावा किया था और पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन इस बार भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उनकी तबीयत भी काफी समय से खराब चल रही है. अनूप मिश्रा एक समय मध्य प्रदेश बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते थे.