Loading...
अभी-अभी:

डेंगू का पहला मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना

image

May 19, 2018

पहली बार स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू मच्छर के संभावित इलाकों में समय से पहले उनका लार्वा नष्ट करने की कवायद में जुटी है खास बात यह भी है कि पानी की कमी के चलते लोगों के कूलरों और टंकियों के पानी को स्वास्थ्य विभाग लारवा मिलने के बावजूद भी फैल नहीं रहा बल्कि उन्हें छान कर  संबंधित लोगों को वापस कर रहा है।

ताकि पानी का सदुपयोग और रीयूज़ हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीमें बनाकर शहर के ऐसे इलाकों में सर्चिंग अभियान शुरू किया है जहां पर डेंगू का लार्वा मिलने की संभावनाएं ज्यादा हो हालांकि डेंगू का लार्वा बारिश के मौसम में ज्यादा पनपता है।

लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने मौसम शुरू होने से पहले ही लोगों के घर जा जाकर उन्हें डेंगू फैलाने वाले मच्छरों और डेंगू से बचने की सावधानियों के बारे में जागरूक करना अभी से ही शुरु कर दिया है जिससे ऐसी स्थिति में डेंगू की चपेट में आने से बचा जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए जा रहे इस तरह के प्रयास से एक तरफ तो डेंगू की प्रभावी रोकथाम की जा सकेगी तो वहीं दूसरी तरफ शहर में व्याप्त जल संकट से बचने के लिए  इसी पानी को छान कर वापस लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।