Loading...
अभी-अभी:

एयर स्ट्राइक के बाद बैतुल में छाया खुशी का माहौल, समाज के अलग-अलग वर्गों ने निकाली तिरंगा यात्रा

image

Feb 26, 2019

युवराज गौर : पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के बदले में भारतीय वायुसेना ने सोमवार की रात पाकिस्तान में घुसकर जैस ए मोहहमद के ठिकानों पर हमला किया और करीब तीन सौ आतंकियों को मार गिराया है। इस खबर के बाद पूरे देश मे खुशी देखने को मिली वहीं मध्य प्रदेश के बैतुल में भी खुशी का माहौल देखा गया।

समाज के अलग अलग वर्गो ने अपने अंदाज में सुबह से तिरंगा यात्रा निकाल कर फटाके फोड़कर अपनी खुशी एक दूसरे से बांटी, वहीं लल्ली चौक पर बजरंग दल व हिन्दू सामजिक संगठन द्वारा भारत माता की आरती उतारकर आसमान में अतिशबाजी कर आसमान को भी इस खुशी के मौके पर खुशनुमा बना दिया, साथ ही लोगो ने विरोध स्वरूप पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

कुछ लोगों का मानना है कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को आज श्रद्धांजलि मिली है। क्योंकि हमारे देश के जवानों ने पकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार गिराया है ये तो छोटी सी शुरुआत है आगे और बड़ी खुशी देश को मिलेगी। वायुसेना के इस पराक्रम को पूरा देश सलाम कर रहा है जिस तरह मध्य रात्रि हर हर महादेव कर पाकिस्तान में बम बम कर दिया है। देश की सेना ने अपनी शक्ति का परिचय पाकिस्तान को दे दिया है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना आतंकियों के सभी ठिकाने नष्ट करेगी।