Loading...
अभी-अभी:

पृथ्वीपुरः सिनोनिया गांव में नदी में फंसे तीन लोगों को वायुसेना के जवानों ने निकाला बाहर

image

Aug 16, 2019

हेमन्त वर्मा - पृथ्वीपुर के सिनोनिया गांव में जामनी नदी उफान पर आने के बाद टापू पर पिछले 24 घण्टे से फंसे तीन ग्रामीणों को ग्वालियर से आए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर  ZD-2138 के द्वारा सेना के जवानों ने रेसक्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। निवाड़ी जिला प्रशासन जब टापू पर फंसे इन लोगों को निकालने में नाकाम हो गया और पानी का जलस्तर लगातार बढ़ता गया तो तत्काल लोगों की जान बचाने के लिए सेना की मदद ली गई। सेना की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गौरतलब है कि यह लोग भैंस चराने के लिए गए थे और एकाएक जामनी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद टापू पर फंस गए थे।

अब तक तकरीबन एक दर्जन लोगों को प्रशासन नदियों के टापू से रेसक्यू कर निकाल चुका

निवाड़ी जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच बेतवा, जामनी, घुरारी नदी उफान पर हैं। जिले में अब तक तकरीबन एक दर्जन लोगों को प्रशासन नदियों के टापू से रेसक्यू कर निकाल चुका है। कुछ इसी तरह का रेस्क्यू पृथ्वीपुर के सिनोनिया गांव में हुआ जहाँ भैस चराने गए सिनोनिया के लिधौरा निवासी कालीचरण, करण सिंह और ठाकुर दास जामनी के बढ़ते जलस्तर व उफान के बीच टापू में फंस गए। 24 घण्टे बीत जाने के बाद जब प्रशासन इन लोगों को स्थानीय स्तर पर मदद न दे सका तो फिर सेना की मदद ली गई। ग्वालियर से आए वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने 1 घण्टे तक अपने रेसक्यू के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घर वापिस लौटने के बाद सभी वापिस आये लोग बेहद खुश हैं।

बांधों से छोड़ा गया पानी नदियों में ला रहा उफान

गौरतलब है कि प्रदेश समेत जिले में हो रही बारिश का पानी बांधों से छोड़ा गया। यही पानी नदियों में उफान ला रहा है जिसके चलते अपने रोजमर्रा के काम को नदी के आसपास करने वाले लोग नदी के टापूओं में फंस जा रहे हैं। जिस तरह लगातार बारिश हो रही उससे प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती यह है कि वह लोगों के इस मौसम में नदी नालों के पास जाने पर नकेल कसेष जिससे उन्हें इस तरह टापू पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की समस्या से निजात मिल सके और वह उन स्थानों तक पहुँच सके, जहाँ लोग सच मे बाढ़ के चलते परेशान हैं।