Feb 21, 2024
INDORE NEWS: इंदौर में आज किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इंदौर के चारों ओर नई रिंग रोड बनाई जा रही है। इसके लिए प्रशासन 85 से ज्यादा गांवों की कृषि भूमि का अधिग्रहण कर रहा है. इसके विरोध में 85 से ज्यादा गांवों के किसान ट्रैक्टर लेकर इंदौर की सड़कों पर उतर आए. लक्ष्मीबाई अनाज मंडी से कलक्ट्रेट तक रैली निकाली गई, जिसमें 500 से ज्यादा किसान ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए.
किसानों का कहना है कि वे सरकार को एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. किसानों का कहना है कि सरकार जमीन की जो कीमत चुका रही है, वह जमीन की मौजूदा कीमत से काफी कम है. सरकार गाइडलाइन से दोगुना भुगतान कर रही है, लेकिन इन सभी गांवों में गाइडलाइन मौजूदा कीमत से काफी कम है, इसलिए कोई भी किसान अपनी खेती की एक इंच जमीन भी सरकार को नहीं देगा।
भारतीय किसान संघ के इंदौर जिला अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि हमने कई बार प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को इस बारे में सूचित किया है, लेकिन वे हमारी बात नहीं सुन रहे हैं, इसलिए हमें ट्रैक्टर रैली निकालनी पड़ी. हालांकि यह पहली घटना है, लेकिन राठौड़ ने कहा कि अब वह बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इस रैली में शामिल होने के लिए इंदौर के आसपास के गांवों और कई अन्य जिलों से भी किसान इंदौर पहुंचे. इसमें सांवेर, देवास, उज्जैन, देपालपुर, हातोद, कंडिया, महू से किसान आए।