Loading...
अभी-अभी:

पन्ना में नहीं रू​क रही पशु तस्करी, ट्रक पलटने से पन्द्रह पशुओं की मौत

image

Apr 1, 2018

पन्ना जिले में पशु तस्करी को सरकार और प्रशासन नही रोक पा रही है। कटनी-पन्ना मार्ग हो या फिर दमोह-अमानगंज मार्ग यहां से हर रोज रात्रि में ट्रकों से पशुओ को क्रूरता के साथ भरकर भूचड खाने ले जाया जाता है, जब कभी ग्रामीणो द्वारा वाहनों को पकड लिया जाता है  तो पुलिस और प्रशासन द्वारा औपचारिकता पूरी कर कार्यवाही कर ली जाती है। 

बता दें ऐसा ही मामला बीती रात्रि सिमरिया थाने से एक किलोमीटर दूर देखने को मिला। जहां ग्रामीणो को जानकारी मिली की इस मार्ग से दो ट्रक पशुओं को भरकर निकल रहे है एक ट्रक तो निकल गया जब दूसरे ट्रक को ग्रामीणो द्वारा रोकने का प्रयास किया तो ड्राईवर द्वारा तेज रफ्तार करने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और मौके से ड्राईवर फरार हो गया। 

ग्रामीणो द्वारा आनन-फानन में पलटे हुए ट्रक को खोलकर कर देखा तो बेजुबान पशुओ को क्रूरता के साथ पैरो एवं मूंह को बांध कर ट्रक में ठूंसा गया था, तत्काल ही ग्रामीणों ने उन बंधे हुए असहाय पशुओं को खोला और उन्हे सुरक्षित बाहर निकाला फिर भी पन्द्रह पशुओं की मौत हो चुकी थी, 

अब सवाल यह उठता है कि आखिर बेजुबान पशुओ की तस्करी सरकार और प्रशासन क्यों नही रोक पा रही है, पशु तस्करों के हौंसले इतने बुलंद क्यों है क्या इन्हे किसी का भय नही है या फिर इन्ही के संरक्षण में पशु तस्करी हो रही है।